डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 अप्रैल :
शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव घनौली ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शिव सेना पंजाब ‘मरो या मारो’ की नीति अपनाएगी। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले ने हर देशभक्त भारतीय को झकझोर कर रख दिया है, और अब समय आ गया है कि हम आतंकी ताकतों को करारा जवाब दें।
श्री घनौली ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा को 100 गुना अधिक तैयारी, सुरक्षा और उत्साह के साथ निकाला जाएगा। “आतंकवाद हमें न डरा सकता है, न रोक सकता है। हम पहले से भी अधिक श्रद्धालुओं के साथ यात्रा निकालेंगे और ये साबित करेंगे कि देश की आस्था और एकता को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती,” उन्होंने कहा।
शिव सेना पंजाब ने सभी राष्ट्रवादी संगठनों और आम जनता से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाएं और आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दें। इस मौके राष्ट्रिय गौ सेवा गौशाला संघ के भूपिंदर सहित हिन्दू कई धर्म संगठन मौजूद रहे संजय घनौली ने बताया कि शिवसेना पंजाब के हिन्दू 100 वाहनों में पाकिस्तान बॉर्डर तक जाकर , आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देंगे : इस मौके पर शिवसेना पंजाब (संजीव घनौली), राष्ट्रीय गऊ सेवागौशाला संघ, प्रमुख (भूपेंद्र शर्मा), शिवसेना हिंदी टकसाली (संदीप सोनू, रजीव बब्बर), बजरंग दल हिंद ( भव्य भारद्वाज), अरविंद गौतम शिवसेना पंजाब युवा अध्यक्ष, राजेश मलिक, एडवोकेट मुदित भारद्वाज आदि मौजुद रहे