सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25 अप्रैल :
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सिलसिले में निमंत्रण देने राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा संजय विहार कॉलोनी गोविंदपुरी में संदीप त्यागी बिल्लू के निवास स्थान पर पहुंचे। 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने इलाका वासियों को निमंत्रण दिया और कहा कि सभी लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी एक समाज का नहीं बल्कि सर्व समाज का है और किसी भी समाज को यदि किसी प्रकार की भी कोई समस्या है तो वह उसे उनके समक्ष रखें ताकि उसे दिन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री को वह समस्या बताई जा सके और उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी करनाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में ब्राह्मण समाज द्वारा 13 मांगे रखी गई थी जिनमें से से 11 मांगों को तुरंत मान लिया गया था। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भगवान परशुराम जन्म उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। इस मोके पर इंडियन मिडिया सेंटर के हरियाणा के अध्यक्ष विरेंद्र त्यागी द्वारा उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। त्यागी ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा यहां पर निमंत्रण देने पहुंचे यह उनका बड़प्पन है जबकि हम सब का काम भी अन्य लोगों को निमंत्रण देना है ताकि कार्यक्रम सफल हो सके।