पंचकूला में कैंडल मार्च द्वारा पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि/ शिक्षाविद् श्रीमती बीनू राव ने किया नेतृत्व
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 25 अप्रैल :
आज सांय पंचकूला के यवनिका पार्क सेक्टर 5 से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का उद्देश्य हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
यह कैंडल मार्च यवनिका पार्क से शुरू होकर शहीद मेजर अनुज राजपूत मेमोरियल, शहीद भगत सिंह चौक (11/15) होते हुए पुनः शहीद मेजर अनुज राजपूत मेमोरियल तक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद् बीनू राव ने किया। बीनू राव ने इस अवसर पर कहा,
“यह एक दुखद घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। आज हम सभी एकजुट होकर न सिर्फ पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, बल्कि आतंक के विरुद्ध एक सशक्त संदेश भी दे रहे हैं।”
कैंडल मार्च में पंचकूला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दे रहे थे।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ किया गया। साथ ही शिक्षाविद् श्रीमती बीनू राव ने कहा कि निर्दोषों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा ।आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें मौत के घाट उतार कर भारतीय सेना पीओके में सभी आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर सभी आतंकवादी संगठनों का खात्मा किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा घटित ना हो।