Wednesday, April 23
  • एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य के नेतृत्व में पाकिस्तान का जलाया झंडा, पाक में तिरंगा लहराने की मुस्लिमों ने की माँग 
  • पहलगाम हमले के विरोध में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य का प्रदर्शन, अंबाला में जलाया पाकिस्तान का झंडा व मास्टरमाइंड सैफुल्ला खालिद व हाफिज सईद को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारने की मांग
  • एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया करेगा राज्यपाल से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 23 अप्रैल :

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने मंगलवार को अंबाला शहर के कालका चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे को जलाया और भारत माता की जय के नारे लगाए । सभी फ्रंट सदस्यों ने भारतीय तिरंगे हाथ में उठा रखे थे । इस अवसर पर फ्रंट के जम्मू-कश्मीर प्रभारी सुरेंद्र पाल केके, पंजाब प्रभारी मनीष पासी, अशोक कक्कड़, संजीव विक्टर, रवि कुमार, राजन ढींगरा, महेंद्र धीमान, जसविंद्र जस्सी, गौरव शर्मा, भरत सेठ, गुरदेव सिंह, सचिन कुमार, नरेंद्र नरूला, कमल गुलाटी, मनु, दीपक नटराज, संजय लूथरा, रोबिन धीमान, रवि सेठी, तरुण चुघ, राहुल अग्रवाल, सचित, अजय, विजय,राजन,इन्द्र,डिम्पल, विशांत,चरणजीत समेत कई लोग मौजूद रहे ।

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी के प्रधान सैयद अहमद खान, कारी उजैर इमाम मदीना मस्जिद, इमाम मस्जिद लखी शाह, मोहम्मद सुहैल ने भी एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदर्शन में शामिल होकर पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया व पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की और कराची,इस्लामाबाद व लाहौर में भारतीय तिरंगा लहराने की मांग पीएम मोदी से वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में की ।

वीरेश शांडिल्य ने इस हमले को कायराना बताते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत की शांति और अखंडता को चुनौती दे रहा है। उन्होंने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा आतंकी सैफुल्ला खालिद और हाफिज सईद को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारने की मांग की।

शांडिल्य ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजते हुए स्वयं कश्मीर जाकर आतंकियों से लोहा लेने की पेशकश की। उन्होंने कहा उनका जन्म आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ है। सरकार उन्हें ड्यूटी सौंपे, वह पहलगाम जाकर आतंकियों को खुली चुनौती देंगे ।

उन्होंने कहा कि अब आतंकवादी सिर्फ सुरक्षाबलों को नहीं, बल्कि निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों को भी निशाना बना रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। शांडिल्य ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से शहीद पर्यटकों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनके परिजनों को सरकारी नौकरी, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की।

शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने और उससे सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध समाप्त करने की भी अपील की। उन्होंने कहा नाम पूछकर गोली चलाने वाले पाकिस्तानी आतंकियों का नामो-निशान मिटा दिया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम घर में घुसकर आतंकवादियों को मारें।

इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पाकिस्तान के खिलाफ जनआंदोलन बनाने का ऐलान किया गया। शांडिल्य ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हर जिले में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। शांडिल्य ने कहा कि वह वीरवार को करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे और पूरे देश में शहीद पर्यटकों के परिवारजनों से मुलाक़ात करेंगे और जल्द जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग करेंगे ।

शांडिल्य ने कहा कि अब आतंकियों के साथ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा जो आतंकी जिंदा पकड़े जाएं, उन्हें मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दिया जाए। जो मुठभेड़ में मारे जाएं, उन्हें दफनाने के बजाय सार्वजनिक रूप से मिट्टी का तेल डालकर जलाया जाए ताकि आने वाली नस्लें भी सबक लें। अब और ऐसी बर्बरतापूर्वक हमले बर्दाश्त नहीं किया जायेंगे ।