Thursday, April 24

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23 अप्रैल :

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के रोष स्वरुप प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर पर पहुंच कर पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान को पुलगामा की तरह ही पहलगाम हमले का भी जबाव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की दुनिया में कोई जगह नहीं है उन्होंने कहा कि जिस तरह पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों ने निंदा की है उससे आज पाकिस्तान का आतंकवादी देश साबित होने की गवाही देता है।

खन्ना ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में घूमने गए निदोष सैलानियों की हत्या की गई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग की है कि सरकार पाक पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद के चलाए जा रहे पाकिस्तान में सिखलाई कैंपों को समाप्त करें।

उन्होंने पहलगाम हत्याकांड में मारे गए सैलानियों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए हमले में मृतकों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान पर तुरंत सैनिक कार्रवाई की जाए। डा. घई ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में आतंकवादियों को सिखलाई देने के लिए कैंप चलाए जा रहे उसके लिए पाकिस्तान आज भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए आतंकवाद फैलाने वाला देश बन चुकी है तथा पूरे विश्व के लिए यह एक खतरे की घंटी है।

डा. रमन घई ने कहा कि पहलगाम हमले जैसी घटनाओं देश के लिए चिंता का विषय है तथा यह जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा की जा रही शांति स्थापना को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी आतंकवादी घटनाएं पाकिस्तान, आईएसआई भारत में करवा रही जिसे केंद्र सरकार को सख्ती से कुचल कर आतंकवाद को समाप्त करना होगा। आज यूथ सिटीजन कौंसिल द्वारा पाकिस्तान व आईएसआई द्वारा संचालित आतंकवाद का पुतला फूंक कर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कहा कि आतंकवाद की भारत के साथ-साथ दुनिया में कोई जगह नहीं है तथा पहलगाम जैसी आतंकवाद घटनाओं को पूरे विश्व को जोरदार शब्दों में निंदा कर एकजुट होकर इसका सामना करना होगा। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने की मांग की।

इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा मोहित संधू, मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, डा. राज कुमार सैनी, नरेश कोच, डा. वशिष्ट कुमार, रमनीश घई, मनिंदर अटवाल, दिलजीत धीमान, विक्की चौहान, विकास जोनी, विक्की पास्टर, गुरप्रीत धामी, एमएसए पास्टर, जसवीर सिंह, करनैल सिंह, अमन कुमार,सलीम कुमार, अनेजा कुमार, बबलू कुमार, करन कुमार, मयंक शर्मा, टिंकू शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने पुलगामा हमले की रोष स्वरुप जोरदार ढंग से पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया।