Thursday, April 24

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23 अप्रैल :

गुरू नानक कालेज आफ एजुकेशन डल्लेवाल के बीएड और एमएड छात्रों की तरफ से जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया गया, इस मौके डा. मोनिका महाजन ने बताया कि स्पेशल बच्चों की विशेष जरूरतों के प्रति जानकारी प्राप्त करना इन छात्रों के सिलेवस का हिस्सा है। स्कूल पहुंचे इन छात्रों को प्रिंसीपल शैली शर्मा ने स्पेशल बच्चों को पढाने के तरीकों और उनकी दिनचर्या की जानकारी दी। इस मौके डीएड स्पेशल एजुकेशन के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. प्रेम कुमार ने बताया कि यह दो साल का कोर्स है जिसे करने वाले छात्र समानय और स्पेशल बच्चों को पढाई करवा सकते है। इस मौके गुरू नानक कालेज आफ एजूकेशन की तरफ से 5100 रुपए और मोनिका महाजन की तरफ से 2 हजार रुपए की राशि स्पेशल स्कूल के लिए दान की गई। इस मौके अरुण कुमार, नीति रानी, गुरप्रीत कौर, कुलदीप कौर, राम आसरा, प्रेम कुमार आदि भी मौजूद रहे।