डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 अप्रैल :
श्रीमती सिकंदरा देवी ट्रस्ट ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में पृथ्वी दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर संदेश से परिपूर्ण और जागरूक करने वाले पोस्टर बनाए । उन्होंने बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण के कारण समस्याएं अधिक बड़ी है। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रदूषण बढ़ने से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है। वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है । उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती पर खतरा मंडरा रहा है यह जीव जंतुओं के लिए भी घातक है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंजू मोदगिल ने कहा कि बाजार में शॉपिंग करते कपड़े या जूट के थैलों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वार्थ के वशीभूत लगातार पेड़ों को काट रहा है। प्रदूषण से जल, थल और नभ भी अछूते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि धरती पर अधिक संख्या में पौधे लगाए जाते हैं तो पर्यावरण साफ- सुथरा रह सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी धरा को सुंदर और हरा भरा बनाने में सहयोग दें।