Tuesday, April 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 अप्रैल :

बेटियां शक्ति का रूप है। वे हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रही है। यही वजह है आज बेटियां समाज को नई दिशा देने का भी काम कर रही है। उक्त शब्द हरियाण महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वुमेन स्टडी सेंटर की ओर से लीगल, पोश व पोक्सो एक्ट पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहे। गुरूग्राम से आई एडवोकेट रितू कपूर ने भी पोश व पोक्सो एक्ट पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान विश्व  पृथ्वी दिवस पर पौधा रोपण भी किया।

रेनू भाटिया ने कहा कि किशोरावस्था पार करने के बाद हर लडकी में अपना भला बुरा सोचने की समझ विकसित हो जाती है। इसलिए वे किसी के बहकावे में न आए। जब लडकियों की  सुरक्षा की बात आती हैं, तो सबसे पहले उनके साथ हुए क्राइम की घटनाएं जहन में कौंधने लगती है। उन्होंने माना कि लडकियों के साथ साल-दर-साल क्राइम की घटनाएं बढ रही है, लेकिन थोडी सी जागरूकता व सतर्कता से उन पर अंकुश लगाया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षो में वुमेंस के साथ हुए अत्याचारों का उदाहरण देते हुए उन्होंने छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को फैमिली मैनेजमेंट के टिप्स भी दिए और कहा कि जीवन में वे लडकियां व महिलाएं ज्यादा सफल होती हैं, जो शादी से पहले माता-पिता व शादी के बाद सास-ससुर व पति को तहरीज देती हैं।

एडवोकेट रितू कपूर ने कहा कि छात्राएं उम्र के जिस पडाव से गुजर रहीं हैं, वहां पर ज्यादा संभलने की जरूरत है। जो लडके स्कूल व कॉलेज में पढाई के दौरान लडकियों को बहला फुसलाकर उनके साथ गलत काम करते हैं, उनका उद्देश्य शादी करना नहीं होता। कामकाजी महिलाओं को वर्कप्लेस पर सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से पोश एक्ट बनाया गया है। जबकि पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिगों को सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने निर्भया केस का जिक्र भी किया।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि बेटियों को मां-बाप से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता। इसके लिए वे रोजाना हर बात अभिभावकों के साथ सांझा करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 35 साल से वे छात्राओं को लडकियों के साथ होने वाले क्राइम के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी। मौके पर डॉ दीपिका घई, डॉ रंजना, डॉ अमनप्रीत कौर, प्रिया, प्रोटेशन ऑफिसर अरविंद्रजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंद्र कौर, एडिशनल एसएचओ महिला थाना मुकेश कुमारी, रंजन शर्मा मौजूद रहे।