डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 अप्रैल :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), पंचकूला में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पंचकूला जिले के चारों खंडों से चयनित 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता दो श्रेणियों – कक्षा 6 से 8 और कक्षा 1 से 10 – में आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को चार वर्गों में विभाजित किया गया था। कक्षा 6 श्रेणी में पारुल, शिखा और आँचल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में यशदीप, यश और दीपक ने भी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।
कक्षा 9 श्रेणी में रीना, आशा काँचल तथा रीतेश, टिंकू और हर्ष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट के कार्यकारी प्रधानाचार्य संजय कुमार वालिया ने की। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता रश्मि शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।