डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 अप्रैल :
आरोग्य भारती द्वारा व्यसन मुक्ति क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे सेवा धाम सेक्टर 29 में डॉ राकेश पंडित आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हो रहा है। प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में सुश्री आरती सिंह राव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष मंत्री, हरियाणा मुख्य अतिथि होंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुंडू, आईपीएस, पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश रहेंगे। इस अवसर पर कार्यशाला मे उत्तर-पश्चिम भारत के प्रांतों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तराखंड के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित व उत्तर क्षेत्र व राजस्थान क्षेत्र संयोजक संजीवन का पूर्ण समय मार्गदर्शन रहेगा और इसके साथ ही पंजाब आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ (फरीदकोट) व मोहाली आरोग्य भारती के अध्यक्ष अनिल वर्मा (खरड़) अपनी टीम के साथ इस कार्यशाला का संचालन करेंगे।
इस कार्यशाला में जम्मू से डाॅ अरुण गुप्ता, गुजरात बड़ोदरा से प्रो. गोपाल भाई, फरीदकोट से डाॅ रणबीर सिंह, धर्मशाला से विजय गुंजन ऐक्सपर्ट वक्ता एवं प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य स्वामी राजेश्वरानंद, जो नशा मुक्ति क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं, सारस्वत वक्ता के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। सत्र में पंकज राय, आईएएस, उप निदेशक (प्रशासन), पीजीआई, चंडीगढ़ एवं श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, विधायक, कालका विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रहेगी।