संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में संत निश्चल सिंह जी का जन्मोत्सव मनाया गया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18 अप्रैल :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में पंडित संत निश्चल सिंह जी महाराज जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कॉलेज के परिसर में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए एस ओबरॉयजी , जीएनजी कॉलेज की निर्देशिका डॉ वीरेंद्र गांधी जी ,जीएनजी कॉलेज की प्रिंसिपल और कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा , समूह शिक्षकगण एवं बीएड और डीएलएड की छात्राए उपस्थित रही । पाठ पूर्ण तन्मयता एवं धार्मिक तरीके से किया गया । पाठ 10.30 बजे आरंभ किया गया और 12.00 बजे पाठ की सम्पूर्णता के बाद अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण भी हुआ।
पाठ के उपरांत श्रीमती जसप्रीत कौर ने संत निश्चल सिंह जी महाराज जी के जीवन के तथ्यो के बारे मे बताया और कहा कि उनका जीवन निस्वार्थ सेवा और मानवता के प्रति समर्पित रहा, विशेषकर महिला शिक्षा पर उनका ध्यान था। उन्होंने कई शैक्षणिक संस्थान और चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापित किए।.सतं जी ने समाज सुधार, शिक्षा, और धर्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। महिलाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा दिया. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा एवं संत जी हमेशा लोगों के जीवन के लिए एक प्रकाश स्तंभ रहे हैं ।
कालेज प्राचार्या डॉ इंदु ने सभी का धन्यवाद करते हुए, संत निश्चल सिंह जी महाराज के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी ने संत निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन की सबको बधाई दी एवं परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी।