Saturday, April 19

ग्रेनेड बम को लेकर मुकदमें दर्ज करने की बजाए विपक्ष को साथ लेकर पंजाब से आतंकवाद कुचलने की बात करें: वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र भेज पंजाब सरकार में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा पर दर्ज मुकदमा वापिस लेने की मांग की, पंजाब की शांति की मजबूती के लिए भगवंत मान सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 17 अप्रैल :

ग्रेनेड बम्बो को लेकर पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस मुकदमें दर्ज करने की बजाए पंजाब से आतंकवाद को कुचलने की बात करें, कुचलने की पहल करें उपरोक्त शब्द पत्रकारों से बात करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि वह तुरंत पंजाब सरकार में विपक्ष के नेता सरदार प्रताप सिंह बाजवा पर दर्ज केस वापिस लेने के आदेश दें। शांडिल्य ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता पर मुकदमा दर्ज करना अच्छा संदेश नहीं है इससे पंजाब में कट्टरपंथी ताकतों व आतंकी ताकतों को बल मिलेगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस प्रताप बाजवा पर गे्रनेड बंम्बों के ब्यान पर मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज किया वह प्रताप बाजवा उस पिता का बेटा है जिसे आतंकवाद ने अपना शिकार बनाया और प्रताप बाजवा को भी आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारने की साजिश रची ऐसे में उन लोगों को जो आतंकवाद के दौर में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं उन पर पंजाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अच्छी पहल नहीं की।

वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान व पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा पर दर्ज केस खेद सहित वापिस लिया जाए ताकि पंजाब में लोकतंत्र बहाल रहे, पंजाब के मुख्यमंत्री ने तो अपने दफ्तर में संविधान निर्माता बाबा साहेब व शहीद-ए-आजम के चित्र लगाए हुए हैं ऐसे में वह संविधान का और देशभक्तों का अपमान कैसे कर सकते हैं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब सहित पूरे देश में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और भगवंत मान ने भी गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से खून के एक बूंद जमीन पर गिरे बिना खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह को जेल में डाल दिया जिसको लेकर वह पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की सराहना कर चुके हैं लेकिन पंजाब पुलिस ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा पर मुकदमा दर्ज कर पंजाब में उन लोगों का मनोबल गिराया जो पंजाब में अमन और शांति को लेकर मुहिम छेड़े हुए हैं भगवंत मान को प्रताप बाजवा के खिलाफ केस वापिस लेकर पंजाब में आए दिन गे्रनेड हमलों व खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि पंजाब लंबे समय आतंकवाद का डंस झेल चुका है। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पंजाब प्रभारी सुरेंद्र पाल केके व फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव मनीष पासी भी मौजूद थे।