Wednesday, April 16

जेएसएस आशा किरण स्कूल ने बिग कैटेगरी में ओवरऑल ट्रॉफी जीती

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14 अप्रैल :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला और आशादीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय उमंग सीजन-7 सांस्कृतिक प्रतियोगिता यहां जेमस कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर-फगवाड़ा बाईपास में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वासल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन संजीव वासल मुखय अतिथि के रूप में पहुंचे। प्रतियोगिता में जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के विशेष बच्चों ने बड़ी श्रेणी में ओवरऑल ट्रॉफी जीती, अंबुजा मनोविकास केंद्र रोपड़ ने दूसरा स्थान और प्रभ आसरा कुराली ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार, लघु श्रेणी में आगोश होल्डिंग हेड्स अमृतसर ने प्रथम स्थान, डिस्कवर एबिलिटी मोहाली ने द्वितीय स्थान तथा एसओबी दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ढाई लाख रुपए के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। खिलाडिय़ों को पुरस्कार संजीव वासल द्वारा वितरित किए गए तथा नकद पुरस्कार परमजीत सिंह सचदेवा द्वारा प्रायोजित किए गए। इस अवसर पर लैक्मे एकेडमी ने बच्चों को नि:शुल्क मेकअप सेवाएं प्रदान कीं।

इस अवसर पर जेमस कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी राजिंदर सिंह, कर्नल मनजीत सिंह, कैप्टन जसपाल सिंह, अमनिंदर, राहुल व अन्य स्टाफ को भी सममानित किया गया तथा सभी कोचों को भी सममानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अविनाश राय खन्ना, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, वर्धमान के अध्यक्ष इंद्रमोहनजीत सिंह सिद्धू, तरुण चावला शामिल हुए। मंच प्रबंधक की भूमिका रणवीर सचदेवा और रवीना चड्ढा ने निभाई।

इस अवसर पर संजीव वासल ने कहा कि विशेष बच्चों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है और इसके लिए आशादीप वेलफेयर सोसायटी बधाई की पात्र है। इस अवसर पर सीए तरनजीत सिंह आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष ने 51 हजार रुपये की राशि दान की, कम क्षमता वाले प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये की राशि दी गई, इसी प्रकार बलविंदरजीत ने 11 हजार रुपए की राशि दान की। सोसायटी अध्यक्ष हरबंस सिंह ने सभी सहयोगियों विशेषकर परमजीत सिंह सचदेवा का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हरबंस सिंह, सचिव कर्नल गुरमीत सिंह, सीए तरनजीत सिंह, मलकीत सिंह महेरू, श्रीमती डिंपी सचदेवा, श्रीमती इंदरजीत कौर सचदेवा, हरीश ऐरी, हरमेश तलवाड़, मस्तान सिंह ग्रेवाल, हरीश ठाकुर, राम आसरा, लोकेश खन्ना, प्रेम सैनी, गुरविंदर सिंह, विनोद भूषण, अमित गोयल, बरिंदर कुमार, प्रिंसिपल शैली शर्मा आदि भी मौजूद थे।