Thursday, September 18

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई : मनोज कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14 अप्रैल :

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन की ओर से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में डॉ अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें यूनियन का प्रत्येक सदस्य कोटि-कोटि नमन करता है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान की बदौलत ही देश का लोकतांत्रिक व्यवस्था टिकी हुई है और उनके द्वारा सर्वसमाज को दी गई सीख सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलितों के मसीहा थे और उनके द्वारा दिए गए मूल मंत्र  संगठित रहो, संघर्ष करो, शिक्षित बनो का प्रभाव वर्तमान में दिखाई दे रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर जी ने कहा था कि संविधान को घर-घर तक लेकर जाना है ताकि आने वाली पीढ़ी अनपढ़ न हो क्योंकि उनका कहना था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो भी पीता है वही दहाड़ता है।

मनोज ने कहा कि हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर  मनोज नाहरपुर प्रधान, महासचिव विजय कुमार, प्रचार मंत्री राजेश ,धर्मेंद्र सदस्य ,प्रदीप सदस्य ,धर्मवीर सदस्य और अन्य साथी मौजूद रहे।