- ट्राइसिटी के हर स्कूल में हो मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी
- तभी तैयार होंगे भविष्य के खिलाड़ी : सुमीत सिंह
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 अप्रैल :
ट्राईसिटी के हर स्कूल में मल्टी स्पोर्ट्स अकेडमी आज की आवश्यकता है क्योंकि स्पोर्ट्स अब करियर के रूप में शानदार विकल्प के रूप में उभर रहा है ऐसे में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही आवश्यक है, इस नजरिये से टीडा स्पोर्ट्स ने गिल्को इंटरनेशनल स्कूल के साथ हाथ मिलाते हुए युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रयास किया है। दोनों ने स्पेशलाइज्ड एकेडमी शुरू की है, जिसमें फुटबॉल, स्केटिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट और डांस की ट्रेनिंग कराई जाएगी। युवाओं को शिक्षा के साथ अच्छी खेल सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
युवाओं को हर तरह की सुविधा एकेडमी में दी जाएगी और प्रोफेशनल कोच उनके साथ काम करेंगे। ये कोच सालों से खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। फुटबॉल एकेडमी में स्किल्स पर काम किया जाएगा और मैच का अनुभव दिया जाएगा। वहीं, स्केटिंग में युवा शुरुआत कर सकते हैं और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। बास्केटबॉल में टीमवर्क के साथ कोर्ट की जानकारी दी जाएगी। क्रिकेट की बेसिक जानकारी के साथ एडवांस ट्रेनिंग युवाओं को दी जाएगी। इसके अलावा डांस एकेडमी में क्लासिकल, कंटेंपरेरी और मॉर्डन स्टाइल सिखाए जाएंगे। एकेडमी में गिल्को स्कूल के साथ कोई भी शामिल हो सकता है और खेलों के साथ जुड़ सकता है। टीडा स्पोर्ट्स ने कहा कि ये साझेदारी युवाओं के लिए है और भविष्य के चैम्पियन यहां से तैयार करेंगे। गिल्को इंटरनेशनल स्कूल ने हमें वो माहौल दिया है, जहां पर युवा अपनेे आप को तैयार कर सकेंगे।