डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 अप्रैल :
बैसाखी और खालसा साजना दिवस के शुभ अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 8, चंडीगढ़ में युवा सिंहों को पगड़ी पहनाई। यह कार्यक्रम पंजाब में देश भगत विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान का हिस्सा है। अधिक से अधिक युवाओं को गुरु का अनुसरण करते हुए सिख धर्म अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने कहा कि देश भगत यूनिवर्सिटी और देश भगत रेडियो संस्थाएं समाज भलाई कार्यों में अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में यथासंभव योगदान देने का प्रयास करते हैं। हर साल गुरु नानक देव जी की जयंती और खालसा साजना दिवस (वैसाखी) के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिसमें उनका अहम योगदान रहता है।
इस अवसर पर ट्राइसिटी के विभिन्न स्कूलों के सात से सत्रह वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ. तेजिंदर कौर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले क्रमश: कमलप्रीत सिंह (श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल सेक्टर 40-सी), हरतेज सिंह (सिटी ग्लोबल स्कूल जीरकपुर) और जपमन सिंह (श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 35-बी) को पगड़ी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। सांत्वना प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिए गए। कुल 51 बच्चों को पगड़ियाँ भेंट की गईं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह बहल ने देश भगत यूनिवर्सिटी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर सिख धर्म अपनाना चाहिए। इस अवसर पर इस्त्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती मल्लिका सिंह तथा धार्मिक समारोह के प्रभारी सतनाम सिंह भी उपस्थित थे।