Wednesday, April 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 14 अप्रैल :

ढोल नगाड़ों की थाप पऱ खूब नाचे युवा

मोहाली के सिल्वी पार्क, में रविवार की शाम बैसाखी ढोल बीट 2025 कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। शाम 6 बजे शुरू हुए इस सांस्कृतिक उत्सव में लोक गायिका सुखी बराड़, राखी हुंदल, बॉबी बाजवा और दीपी दिलप्रीत , खान रजीना ,सत्त कलेर ने अपने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रू होप सोशल वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी चंडीगढ़ एवं बोल पंजाब दे सभ्यचारक मंच द्वारा किया गया। आयोजनकर्ताओं दिलीप शाह, कैप्टन मंडेर और विशाल खन्ना व राजिंदर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब की समृद्ध विरासत, परंपरा और संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाना है।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजनेता राजिंदर सिंह सिंघपुरा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

लोक गायिका सुखी बराड़ ने मंच से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पंजाब के कल्चर से धीरे-धीरे दूर होती जा रही है, और इस तरह के प्रयास उन्हें अपनी संस्कृति और लोकधरोहर से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

बैसाखी ढोल बीट 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात पंजाबियत की हो, तो चंडीगढ़ व मोहाली निवासी पूरे दिल से साथ निभाता है।