डेमोक्रेटिक फ्रंट , 11 अप्रैल :
यमुनानगर हरियाणा
सुशील पंडित
डीएवी गर्ल्स कॉलेज और एक सोच नई सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करनाल नगर निगम के एएमसी धीरज कुमार ने मुख्य अतिथि व पानीपत नगर निगम के ं डीएमसी अरुण भार्गव वशिष्ट अतिथि रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, स्वच्छ हरियाणा मिशन की कॉलेज नोडल आफिसर डॉ मोनिका शर्मा व एक सोच नई सोच के संस्थापक शशि गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
धीरज कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। लोग जिम्मेदार नागरिक बनकर गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके ही कचरे की गाडी में डालते हैं। लेकिन कुछ लोग जब सही प्रकार से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन नही करते, जिस कारण बायो डिग्रेडेबल और नॉन बायो डीग्रेडेबल को मिक्स करने से कचरे का सही निपटान नही हो पाता। एक रिसर्च के मुताबिक अगर जनता अपने व्यवहार में बदलाव न लाकर कचरे का सही निपटान नही करेगी, तो अगले बीस वर्षों में समुंदर में रहने वाले जीव जंतुओं के वजन के बराबर कचरा समुंदर में भर जाएगा। जिससे आने वाले समय मे दुनिया को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। स्टूडेंट्स ने संकल्प लिया कि वह न तो स्वयं गंदगी फैलाएंगे और दूसरों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करेंगे ।
डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि छात्राओं के जरिए आम लोगो को बाजार से सामान खरीदते समय कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि जिस प्रकार से वे अपने घर में सफाई का ध्यान रखते हैं, उसकी प्रकार से शहर को स्वच्छ बनाने में भी योगदान दें।
शशि गुप्ता ने बताया कि भारत को अगर विश्व गुरु बनना है तो जीरो वेस्ट पर काम करना होगा। मौके पर इको क्लब एंड हरित हरियाणा की कनवीनर डॉ सुनीता कौशिक, को कन्वीनर गुरशरण कौर, डॉ प्रदीप, डॉ रंजना, डॉ दीपिका, डॉ तन्वी, प्रिया उपस्थित रहीं।