Sunday, April 13

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 11 अप्रैल

प्रतापनगर व छछरौली की नवगठित सरपंच एसोसिएशन ने छछरौली के सामुदायिक हॉल में एकत्रित होकर बलाचौर की महिला सरपंच के प्रतिनिधि शीतल कुमार नागरा व अनिल कुमार इस्माइलपुर के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी की 134 वीं जयंती मनाई। जिसमे छछरौली व प्रतापनगर खंड के सभी महिला व पुरुष सरपंचों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ब्लॉक समिति छछरौली के चेयरमैन राज कुमार खारवन,  ब्लॉक समिति छछरौली के पूर्व उप चेयरमैन काला राम सलेमपुर,  एडीजी सुरेंद्र कुमार, रिंकू इस्माइलपुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर बोलते हुए एडीजी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि  डॉ. आंबेडकर जयंती संपूर्ण विश्व में मनाई जाती हैं। अधिकांश रूप से आंबेडकर जयंती भारत में मनाई जाती है, भारत के हर राज्य में, राज्य के प्रत्येक जनपद में और जनपद के लाखों गाँवों में मनाई जाती हैं। भारतीय समाज, लोकतंत्र, राजनीति एवं संस्कृती पर आंबेडकर का गहरा प्रभाव पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर जयंती 2025, 14 अप्रैल को दलित आइकन के सम्मान में मनाई जाएगी, जिन्होंने अपना सारा काम और जीवन मजदूरों, महिलाओं और अछूतों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो लेकिन मनुष्य हिम्मत करे तो असंभव को भी संभव कर सकता है। पूर्व उप चेयरमैन काला राम ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्ररेणा लेते हुए अपने मान सम्मान और अपनी पहचान को हमेशा बनाए रखते हुए उस पर गर्व करना चाहिए। इस मौके पर रणधीर किसनपुरा, सरपंच सुरेंद्र कुमार हड़ौली, सरपंच सोहन लाल, सरपंच संजीव, राजेश कुमार, मनमोहन सिंह, राकेश कुमार खिजरी, अमरनाथ खदरी, बिहारी लाल कड़कौली,  संजीव सरपंच तारवाला, रजनीश सरपंच टिब्बी, विकाश भुलखेड़ी, योगेश बक्करवाला. महिपाल नथ्थनपुर, धर्मबीर डमौली,  गौरव कुमार, दया राम, अरुण शेखुपुरा, मनोज कुमार कोट सरकारी समेत खारवन, तिहानो, बलोली कनालसी, याकूबपुर,रामपुर जाटान व पंजेटों के सरपंचों ने हिस्सा लिया।