Sunday, April 13

इस मामले में बलदेव नगर के थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि वीरेश शांडिल्य को मिल रही धमकियों के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी शांडिल्य को धमकी देने वालो को अंबाला पुलिस काबू करेगी और शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस है और उनके निवास व कार्यालय पर पीसीआर गश्त लगातार हो रही है और वह ख़ुद भी शांडिल्य के निवास के आस-पास गश्त करते हैं ।

  • वीरेश शांडिल्य को धमकी देने वाले 2 खालिस्तान व भिंडरावाला समर्थक गिरफ्तार: पंजाब और उत्तराखंड से काबू हुए आरोपी 
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बोले: खालिस्तान के खिलाफ उनकी मुहिम खून के अंतिम कतरे तक जारी रहेगी
  • शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि खालिस्तानी मुहिम चलाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का कानून संसद में लाया जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 11 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को लगातार खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं और वहीं आज अंबाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले दो खालिस्तानियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

वीरेश शांडिल्य ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह अंबाला के आईजी व अंबाला के पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हैं जो अंबाला पुलिस ने उनकी खालिस्तान के विरूद्ध छेड़ी गई मुहिम को मजबूत करते हुए दो खालिस्तान एवं भिंडरावाला समर्थकों को गिरफ्तार कर खालिस्तानी मुहिम चलाने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा है।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि 3 अप्रैल 2025 को उन्हें धमकी भरे फोन आए और खालिस्तानी मुहिम चलाने पर उन्हें अंबाला आकर जान से धमकी दी और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह तेरा हाल करेंगे। शांडिल्य ने बताया कि बलदेव नगर पुलिस ने जिन दो खालिस्तान समर्थकों जगदीप सिंह व शिवांग को गिरफ्तार किया व बलदेव नगर पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया । अंबाला पुलिस ने एक को पंजाब से तो दूसरे को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है जिसके बाद आरोपियों का सिविल हस्पताल अंबाला में मेडिकल भी करवाया गया । हैरानगी की बात यह रही कि धमकी देने वाले पंजाब निवासी कट्टरपंथी के समर्थन में कुछ निहंग व कट्टरपंथी एकत्रित हो गए ।

वीरेश शांडिल्य पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद सहित खालिस्तानी और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ 2004 व 2010 में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या करने वाले आतंकवादी जगतार सिंह हव्वारा और परमजीत सिंह भ्यौरा के खिलाफ एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने अहम फैसले दिए हैं।

पिछले दिनों जब हिमाचल की बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जा रहे थे। जिसके बाद खालिस्तानी हिमाचल की बसों पर हमले कर रहे थे। उस वक्त वीरेश शांडिल्य अपने समर्थकों के साथ हिमाचल देवभूमि की जनता के समर्थन में उतरे और बसों पर भारत माता की फोटो लगाकर खालिस्तान व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वीरेश शांडिल्य को खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकी दे डाली।