Sunday, April 13

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 10 अप्रैल :

मोहाली जिले के बनूड़-अंबाला रोड पर खल्लौर गांव में दुनिया के पहले और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में आज वीरवार को मात-पिता पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों सहित हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर के दौरान स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज मुख्य अतिथि  थे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जाजू विशिष्ट अतिथि थे । एसबीएस और हारमनी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष धर्मपाल बंसल और अग्रोहा विकास ट्रस्ट पंजाब के मुख्य संरक्षक श्री शाम लाल सिंगला विशेष अतिथि थे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय गौ कथा वाचक के श्री चंद्रकांत अपने प्रेरणादायी विचार साझा किये  तथा भजन गायक प्रवीन वाधवा अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नंदिनी गौ महायज्ञ के साथ हुई जिसके बाद माता पिता पूजन हुआ।

इस अवसर पर रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। संस्कार ज्योति द्वारा प्रतियोगिता फरवरी में स्कूली स्तर पर भावी पीढ़ी में माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने की एक अनूठी पहल के तहत शुरू की गई थी।

प्रतियोगिता में कुल 11 स्कूलों ने भाग लिया । 15 बच्चों को नकद पुरस्कार दिए गए।250 बच्चों को पदक और ट्रॉफी तथा 3200 बच्चों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिये गये।

पहला पुरस्कार एसडी मॉडल स्कूल राजपुरा से रिद्धि कुमार, स्टेलर इंटरनेशनल स्कूल बासमा से कनव धीमान और केके हाई स्कूल राजपुरा से प्रभजीत सिंह ने जीता।

दूसरा पुरस्कार पटेल पब्लिक स्कूल राजपुरा से निरवैर कौर, डीएवी पब्लिक स्कूल राजपुरा से जानवी और सीएम पब्लिक स्कूल राजपुरा से आराध्या बदलहान ने जीता। चौथा पुरस्कार स्टेलर इंटरनेशनल स्कूल बासमा की पवनीत कौर, एसडी पब्लिक स्कूल राजपुरा की रिद्धि और एसडी मॉडल स्कूल राजपुरा की हिमानी ने जीता। पांचवां पुरस्कार एसडी पब्लिक स्कूल राजपुरा के कुणाल पासी, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ की अर्शिया जैसवाल और पटेल पब्लिक स्कूल राजपुरा के नवदीप सिंह ने जीता।

इस अवसर पर अमरजीत बंसल, मामन राम, पंकज जयसवाल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, कपिल वर्मा, जीवन बब्बू, सुरनेश सिंगला, के के अग्रवाल, सुरेश बंसल, सुभाष अग्रवाल, जुनेजा, अश्वनी गर्ग, नवदीप गुडवानी, कश्मीरी लाल गुप्ता, दीपक मित्तल और जय गोपाल बंसल भी उपस्थित थे।