वैदिक मंत्रों का उच्चारण व हवन ; हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा : डॉक्टर के० सी० शर्मा
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 10 अप्रैल :
आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ हवन के साथ किया गया । हवन में प्रबंधन समिति के निदेशक डॉक्टर के० सी० शर्मा , प्रधानाचार्या डा० शालू एस० कटारिया सहित आरडीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे । विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने मंत्रोच्चारण करते हुए हवन में पूर्णा्हुति डाली और प्रसाद ग्रहण किया। शिक्षा ही समाज के निर्माण में भूमिका निभाती है हमें इसे और अधिक बेहतर बनाना है। आर आरडीएम ग्रुप के अध्यक्ष क्रिश्चियन चंद शर्मा ने कहा मंत्र का उच्चारण हवन हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है तभी हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया जाता है और शुभ कार्य में हवन यज्ञ होते हैं । इसी संकल्प के साथ आर०डी०एम० सरस्वती परिवार के सभी सदस्यों ने पंडित जी से आशीर्वाद लिया।