Thursday, April 17

भाविप मेडिकल चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर को पंकज महाजन ने 10 व्हील चेयर्स दान स्वरूप भेंट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 10 अप्रैल :

भारत विकास परिषद मेडिकल चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर, सेक्टर 24 को शिवालिक एग्रो पॉलीप्रोडक्ट, मोहाली के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज महाजन ने 10 व्हील चेयर्स सेंटर को दान स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर पंकज महाजन ने बताया कि इस सामाजिक कार्य के लिए उन को भारत विकास परिषद के सदस्य एडवोकेट बलदेव शर्मा ने प्रेरित किया। उन्होंने अजय दत्ता, निदेशक, मेडिकल चैरिटेबल डायगनोस्टिक सेंटर का दौरा करके यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया व भारत विकास परिषद  द्वारा किए जा रहे सेवा के कामों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के पुण्य के कामों में अपना योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर पीके शर्मा, भारत विकास परिषद चंडीगढ़ के भूतपूर्व अध्यक्ष, अनिल गर्ग, भारत विकास परिषद  साउथ 2 शाखा के सचिव व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।