Friday, April 18

क्षत्रिय एकता महासभा द्वारा 12 अप्रैल को मनाई जाएगी, महाराणा सांगा जी की जयंती:-डॉ रविश चौहान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10 अप्रैल :

क्षत्रिय एकता महासभा की विशेष बैठक  मंगलवार को पंडित श्री राम आचार्य पार्क, गायत्री शक्ति पीठ, सरोजिनी कालोनी मे ठाकुर रामबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 12 अप्रैल 2025 को सर्व समाज द्वारा महाराणा सांगा की जयंती 14, टीचर कालोनी, गाबा हस्पताल के पीछे, यमुना नगर मे मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नेपाल राणा मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सर्व समाज से कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्यां मे पहुँचने का आह्वान किया गया। बैठक मे राजपूत भवन का निर्माण कार्य मुहूर्त अनुसार अप्रैल माह मे आरंभ करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुशवाह, डॉ रविश चौहान,डॉ दलबीर सिंह, संजीव चौहान, रविन्द्र ढ़ीका, देवेन्द्र राणा, पंडित राम छबिला आदि उपस्थित रहे।