पी डी आर्य स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कविता, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10 अप्रैल :
दिव्यांग व्यक्ति कल्याण सोसायटी ने स्वर्गीय जसपाल सिंह की याद में अपना 6वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पी डी आर्य स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नृत्य एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के चारों ब्लॉकों के साथ-साथ आत्म सुख आत्म देव एवं आशा किरण स्कूल जहां खेल के दिव्यांग विद्यार्थियों ने नृत्य एवं कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर टिमाटनी आलुवालिया पी डी आर्य स्कूल के प्रिंसिपल की टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर पूजा वशिष्ठ, प्रिंसिपल पल्लवी पंडित, प्रिंसिपल टिमटनी अलुवालिया और डॉली चीमा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कविता गायन प्रतियोगिता में यशवर सरकारी प्राइमरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर ने प्रथम स्थान, रूहजीत सरकारी प्राइमरी स्कूल रेलवे मंडी ने दूसरा स्थान तथा विवेक शर्मा आत्म सुख आत्म देव स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में रेलवे मांझी के मनवीर सिंह ने प्रथम स्थान, सरकारी स्कुल पिपलांवाला के साहिल सिंह ने दूसरा स्थान तथा सरकारी हाई स्कुल पंडोरी बीबी के अमनजोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में आशा किरण स्कूल जहान खेलन ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च विद्यालय कमालपुर ने द्वितीय स्थान तथा सरकारी हाई स्कूल नारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक ओंकार सिंह और मैडम प्रवीण शर्मा थे, जबकि मुख्य अतिथि परमप्रीत सिंह जीए टू डीसी और सतीश महाजन एमडी जीएसएसएल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। लेक्चरर प्रिया सैनी ने मंच सचिव की भूमिका बखूबी निभाई। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव जसविंदर सिंह सहोता, सचिव नीलम, कैशियर राज कुमार, गढ़शंकर तहसील अध्यक्ष जसविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, राजीव कुमार, नवीन शर्मा, शिवानी शर्मा, सुभाष चंद्र, अंजू सैनी, नेक चंद, मनोज कुमार, ज्योत्सना अंगाला, मनजिंदर, नीलम, किरण आदि मौजूद थे।