Sunday, April 13
  • भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना होगा – अजय मित्तल 
  • एक राष्ट्र एक चुनाव बिल के समर्थन में संस्थाओ ने राष्ट्रपति को भेजे सहमति पत्र
  • वन नेशन वन इलेक्शन से एक सौ पैंतीस लाख करोड़ रुपये के बोझ से मिलेगी मुक्ति – श्याम लाल बंसल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 अप्रैल :

एक राष्ट्र एक चुनाव बिल पर आमजन की सहमति बनाने एवं बिल की उपयोगिता के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए भाजपा जिला संगठन व्यापक स्तर पर जन संपर्क अभियान चला रही है। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सेक्टरों के वेलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाओ, धर्मिक सभाओ, मोहल्लो, कॉलोनियों और ग्रामीण इलाको के सरपंचो, पंचायतो के साथ छोटी बड़ी बैठके आयोजित कर लोगो को एक राष्ट्र एक चुनाव बिल के महत्त्व को समझाने का कार्य कर रहे है।

भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने बताया, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की टीम वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर आम सहमति बनाने के लिए ज़िले की तमाम सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक संस्थाओ, पंचायतो, वेलफेयर एसोसिएशन और हाउसिंग सोसाइटीज़ के साथ साथ समाज के तमाम प्रबुद्धजनो से निरंतर संपर्क कर रहे है।

उन्होंने कहा, इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य वन नेशन वन इलेक्शन बिल की विशेषताओं के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। अजय मित्तल ने कहा, देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित में अपना भी योगदान देना चाहिए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा, देश और प्रदेश की जागरूक जनता वन नेशन वन इलेक्शन बिल के महत्त्व को भली भांति समझती है परन्तु जिस प्रकार देश की विपक्षी पार्टिया इस बिल का विरोध कर रही है और जनता में दुष्प्रचार फ़ैलाने का काम कर रही है उसके मद्देनज़र भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता सीधा जनता के बीच जाकर विपक्षी पार्टियों के झूठ की पोल खोलने का काम कर रहे है। प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन का कार्य देख रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल बंसल ने बताया, देश में आये दिन होने वाले चुनावो से देश के राजस्व पर लगभग एक सौ पैंतीस लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है, इस बिल के लागू होने से यही पैसा देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने और जनकल्याणकारी योजनाओ में लगाया जा सकता है।

पंचकूला सेक्टर 20 के सन सिटी परिक्रमा में आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी के पदाधिकारी उदात्त, संजीव सिंगला, राकेश गोयल, सेक्टर 21 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ अनिल गर्ग, अमरनाथ गोयल, पोसवाल, विजयंत, राकेश गोयल, टी आर गुप्ता, राजेश जिंदल, जैरथ, ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भारतीय योग संस्थान, ट्राइसिटी मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप गुलेरिया, महासचिव विनोद गोंडल, कोषाध्यक्ष प्रेम, सचिव आशीष गौतम व तमाम क्षेत्रीय संस्थाओ के तरफ से भी एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में सहमति पत्र राष्ट्रपति को भेजे गए। एक राष्ट्र एक चुनाव बिल के समर्थन हेतु कार्य कर रहे जिला संयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया की आने वाले दिनों में स्कूल एवं कॉलेजो में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही जिला स्तरीय बड़ी सभाओ का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे प्रदेश स्तर के नेता एवं ख्यातिलब्ध वक्ता भाग लेंगे।