Friday, May 9

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अप्रैल :

चंडीगढ़ नगर निगम पब्लिक हेल्थ के  चारों डिवीजन में कार्यकारी अभियंता की नियुक्ति होने से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य को और तेजी से गति मिल सकेगी। 

नवयुक्त कार्यकारी अभियंता में अमित शर्मा डिविजन नंबर एक से,  योगेश अग्रवाल डिविजन नंबर दो  से , राजेंद्र सिंह डिविजन नंबर तीन से प्रभजोध सिंह डिविजन नंबर चार से बतौर कार्यकारी अभियंता का कार्यभार संभाला है। कार्यकारी अभियंता  

अमित शर्मा ने कहा कि पानी और सीवरेज की व्यवस्था शहर के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। चंडीगढ़ में पानी और सीवरेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई  ठोस कदम उठाए जाएंगे ।  शहर में पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए पानी के स्रोतों का विकास और प्रबंधन में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर व्यवस्था को ओर सुचारू रूप से किया जाएगा। डिवीजन नंबर 2 के कार्यकारी अभियंता योगेश अग्रवाल ने कहा कि पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए, पानी के शुद्धिकरण और उपचार की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा शहर में सीवरेज सिस्टम को विकसित और प्रबंधित किया जाएगा, ताकि गंदे पानी का निपटान सुनिश्चित किया जा सके। डिविजन नंबर तीन के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी की बचत करना बहुत जरूरी है इसके लिए पब्लिक को जागरूक करना अति आवश्यक है। पानी की बचत को बढ़ावा देने के लिए पानी के उपयोग को कम करने और पानी के पुनर्चक्रण की व्यवस्था पर गहनता के साथ काम करने की जरूरत है, इसके साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्थापना एवं उसकी कार्य क्षमता को बढ़ाना अति आवश्यक है  ताकि गंदे पानी का उपचार किया जा सके और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। डिवीजन नंबर 4 के कार्यकारी अभियंता प्रभजोध सिंह ने कहा आयुक्त अमित कुमार के दिशा निर्देश में काम करना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के बारे में बहुत कुछ सोच रखा है, उनका विजन एकदम क्लियर एवं जनहित में है। 

उन्होंने कहा कि वे पानी की व्यवस्था साथ-साथ सीवरेज की सफाई एवं रखरखाव को सुनिश्चित करने  पर विशेष ध्यान देंगे।