सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08 अप्रैल :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के जनसंचार विभाग, प्रफोर्मिंग आर्ट क्लब व मुंबई स्थित स्पिकिंग पिक्चर्स प्रोडक्सन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में एक्टिंग व डायरेक्शन पर ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें निर्देशक एवं लेखन अमित वत्स चौहान तथा अभिनेत्री एवं स्क्रिप्ट राइटर पूजा बतूटिया ने छात्राओं को एक्टिंग, डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, कैमरा हैंडलिंग सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, प्रफोर्मिंग आर्ट क्लब कनवीनर डॉ नीता द्विवेदी व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी सैनी, पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ गुरशरन कौर, जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा ने सहयोग दिया।
डायरेक्टर अमित वत्स ने कहा कि किसी भी प्रकार के अभिनय में भाव भंगिमाओं के साथ डॉयलॉग का विशेष महत्व होता है। जिस भी व्यक्ति ने पर्दे पर दिखाई जाने वाली परिस्थितियों के हिसाब से स्वयं को ढालकर अभियन की कला सीख ली, वह बुलंदियों को छू सकता है। उन्होंने छात्राओं से छोटे-छोटे सीन तैयार करवा कर, उनकी स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के जरिए एक्टिंग की बारिकीयांे को समझाया। अमित वत्स ने कहा कि सिनेमा सभी को आकर्षित करता है। यह जरूरी नहीं कि हर कोई पर्दे पर नजर आए। पर्दे के पीछे रहकहर यानि डायरेक्शन के जरिए भी सिनेमा जगत में पहचान बनाई जा सकती है।
अगर आप डायरेक्टर बनाना चाहते हैं, तो खुद को क्रिएटिविटी के रंगों में रंगना होगा। साथ ही फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन इत्यादि के निर्माण से जुडी छोटी बडी चीज के बारे में जानकारी रखनी होगी। अब युवा मुंबई जाने की बजाए खुद के प्रोडक्शन हाउस के जरिए वेब सीरिज, डॉक्यूमेंट्री, एड फिल्म सहित अन्य का निर्माण कर लाखों रूपये कमा रहे हैं।
पूजा बतूटिया ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में आई टीटू एमबीए फिल्म के लिए कहानी व डायलॉग लिखने का काम किया। इसके अलावा मैं और पापा फिल्म में अहम किरदार निभाया। एसबीआई बैंक के विज्ञापन में भी वे नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब वेब सीरिज के जरिए छोटे शहरों के युवा भी पर्दे पर अपनी बेहतर पहचान बना रहे हैं। क्षेत्रीय भाषओं में बेहतरीन वेब सीरिज व डॉक्यूमेंट्री तैयार हो रही है। स्पिकिंग पिक्चर्स प्रोडक्सन हाउस भी एक वेब सीरिज पर काम कर रहा है, जिसमें एक्टिंग करने के लिए उन्होंने डीएवी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के ऑडिशन भी लिए।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि हम सभी के भीतर एक कलाकार मौजूद है, बशर्ते उसे पहचानने की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अंदर छुपे कलाकार को पहचाने और टैलेंट को एक्पलोर करें।