Thursday, April 17
  • एनआईए करें कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले की जाँच, गृह मंत्री शाह पंजाब में पैरामिलिट्री तैनात करें: शांडिल्य
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास पर हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की और हमले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की, पंजाब में आतंक फैलाने की साजिशों का हिस्सा है लगातार ग्रेनेड हमले
  • शांडिल्य बोले पंजाब की जेलों में बंद तमाम आतंकवादियों को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस को फ्री हैंड दें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 08 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले की निंदा की और भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की जाए क्योंकि पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमले आतंक फैलाने की साजिशें हैं और हिन्दु सिख भाईचारे को खंडित करने की देशद्रोहियों की साजिश है। वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रधान गुरशरण सिंह बिट्टू और प्रभारी सुरेंदर पाल के के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कभी थानों पर और कभी आम लोगों पर गे्रनेड हमले पंजाब को फिर आतंकवाद की ओर ले जाने की साजिशें हैं लेकिन उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इन साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा। वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब के सभी भाजपा नेताओं सहित हिन्दु नेताओं को केंद्र अधीन सुरक्षा दी जाए और मनोरंजन कालिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए और पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास के बाहर ग्रेनेड हमले की एनआईए से जांच को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हुए उन्हें पत्र भेजा और कहा कि वह देश के गृह मंत्री के नाम पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी मुहिम पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित आईएसआई से मिलकर व पंजाब के आतंकी संगठनों से मिलकर पंजाब की अमन और शांति को आग में झोंकना चाहते हैं लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर खालिस्तान व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ेगी। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब की जेलों में बंद तमाम आतंकवादियों को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान से मांग की है कि पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस को फ्री हैंड दिए जाएं और पंजाब की सीमाओं पर स्थाई सीमेंटेड नाके लगाए जाएं और पंजाब राज्य से लगती सीमाओं पर चौकियां तैनात की जाएं और पंजाब की सीमाओं पर देश के गृह मंत्री अमित शाह पैरामिल्ट्री फोर्स की चौकियां लगाने के आदेश दें ताकि पंजाब में आतंकवाद फैलाने की साजिश बेनकाब हो सके।