सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल चगरां में यू.के.जी. तथा पांचवी कक्षा का ग्रेजुएशन समागम मनाया गया
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 अप्रैल :
सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, चगरां में यू.के.जी. तथा 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों का ग्रैजुएशन समागम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ.आशीष सरीन, प्रिंसीपल गोपाल कृष्ण अरोड़ा, कोआर्डिनेटर अशोक कुमार, समूह स्टाफ, विद्यार्थी तथा माता-पिता हाज़र थे। समागम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने गीत, नाटक तथा नाच द्वारा अपने हुनर दिखाये।
स्कूल प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह पड़ाव उनकी नई यात्रा की शुरूआत है। माता-पिता ने भी अपने बच्चों की प्रगति पर खुशी प्रगट की।
अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। समागम के अंत में स्कूल प्रधान डॉ.अशीष सरीन ने समूह माता-पिता, स्टाफ तथा बच्चों को सलाना बढि़या कारगुज़ारी के लिये बधाई दी तथा बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुये बताया कि सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल चगरां में बच्चों को समय का साथी बनाने के लिये हर प्रकार का नेतृत्व तथा आधुनिक तकनीक को शामिल किया जायेगा।