आएगी शैरों वाली मां, दिल से बुलाकर देख ….
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 अप्रैल :
शिव मंदिर ट्रस्ट, एम.सी. कालोनी के तत्वाधान में शिव मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता की चौकी का आयोजन किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के मेयर प्रवीण पेापली द्वारा ज्योत प्रचण्ड करने के बाद भजन गायक वंदना अरोड़ा गांधी व राजेन्द्र काका ने माता रानी का गुणगान किया। देर रात तक महामाई के जयकारे गूंजते रहे। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. .., आज मैनू नच लेन दे.. .., नंगे-नंगे पैर चल दौड़ आई मां.. .., कीर्तन है की है रात मैय्या आज थाने आणा है.. .., मैया है मेरी शेरों वाली सच्चा है मां का दरबार.. .., आएगी शेरों वाली मां दिल से बुलाकर देख.. .., आज मैया का जगराता के भेंटें गाएंगे.. .., दाती दा दीदार, दीदार मैंनु होया.. .., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.. .. भेंटें गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान झांकी भी निकाली गई। मेयर प्रवीण पोपली सहित पार्षद संजय डालमिया, सरोज टीनू जैन, मोहित सिंगला, जगमोहन मित्तल के साथ जी.एस.टी. कमिश्नर के.के. सिंगला, विधायक सावित्री जिंदल के पी.ए. ललित शर्मा, नरेश सिंगल आदि को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय गोयल, अनिल बंसल, सीताराम, कैलाश रानी, रामनिवास गोयल, सुभाष मित्तल, डॉ. अनिल शर्मा, राकेश गर्ग, राजेश सैनी, राकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन, कमल मेहता, सुशील रहेजा, अमरनाथ, चंद्रप्रकाश, आर.एस. पानु, प्रमोद गोयल आदि भी उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के प्रधान रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में आए हुए भक्तों ने नवरात्रों के उपलक्ष्य में मंदिर में जल रही सैंकड़ों अखण्ड ज्योतों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि मंदिर में चल रहे नवरात्रों के अंतिम दिन हवन करके नवरात्र कार्यक्रम का समापन कर प्रशाद वितरित किया गया।
1-8. फोटो कैप्शन : नवरात्रों पर सजा एम.सी.कालोनी का शिव मंदिर। माता की चौकी में भजन गाते हुए वंदना अरोड़ा गांधी। मेयर प्रवीण पोपली ज्योत जलाते हुए। मेयर को स्मृति चिह्न देते मंदिर ट्रस्ट के सदस्य।