Monday, April 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 अप्रैल :

श्री सनातन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर दिनांक 5 अप्रैल 2025 को शिमला स्टोर (सेक्टर 22-सी) के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर फलाहार भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए दूध, केला और व्रत लड्डू आदि फलाहार सामग्री भंडारे की व्यवस्था की गई।

इस धार्मिक सेवा कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवा कार्य में भाग लिया। प्रमुख अतिथियों में श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा), श्री अनूप गुप्ता (पूर्व महापौर व जिला अध्यक्ष), श्री रविकांत शर्मा (पूर्व महापौर), श्री बी. पी. अरोड़ा (अध्यक्ष, हिन्दू पर्व महासभा) श्री संजीव चड्ढा (अध्यक्ष, चंडीगढ़ व्यापार मंडल) एवं श्री मोहित सूद (अध्यक्ष, ग्रेन मार्केट एसोसिएशन) शामिल रहे।

संस्था के संस्थापक सदस्यों — अजय सिंगला (जॉली), रुचि कपूर, विकास गोयल, अजय सिंगला (हैप्पी), ललित गुप्ता, रत्न लाल, कस्तूरी लाल, दीपक मित्तल , अजय गुप्ता, पंकज, राजेश कुमार, और अतुल गुप्ता , दीपक मित्तल ,( शिमला स्टोर )— ने आपसी सहयोग एवं समर्पण से ट्रस्ट के प्रथम प्रकल्प को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह सेवा कार्य आगे भी नियमित रूप से जनकल्याण हेतु जारी रहेगा।