पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 अप्रैल :
पंजाबी वैलफेयर सोसाईटी के तत्वाधान में राजगुरु मार्किट स्थित पंजाबी धर्मशाला में रियायती रेटों पर पेथोलोजी लैब एवं फ्री होम्योपैथी डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। सोसाईटी के प्रधान शम्मी नागपाल ने बताया कि लैब एवं डिस्पेंसरी का शुभारंभ नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली ने किया। शुभारंभ करने उपरांत मेयर प्रवीण पोपली ने सोसाईटी के उपप्रधान राजकुमार महता, महासचिव राकेश चोपड़ा, सहसचिव विजय नागपाल एवं कोषाध्यक्ष डॉ. तिलकराज आहुजा सहित अन्य सदस्यों के साथ लैब एवं डिस्पेंसरी का अवलोकन किया तथा डॉ. विक्रांत भारद्वाज से बातचीत की। मेयर प्रवीण पोपली ने लैब एवं डिस्पेंसरी की शुरुआत करने पर कहा कि सोसाईटी द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है। इससे आसपास के लोगों को लाभ होगा। सोसाईटी के पदाधिकारियों ने मेयर का स्वागत करते हुए उन्हें बुक्के व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश अरोड़ा के अलावा पार्षद भीम महाजन के प्रतिनिधि के रुप में गुलशन महाजन, ज्योति वर्मा के प्रतिनिधि सुनील वर्मा का भी स्वागत किया गया। समारोह में समाजसेवी यज्ञदत्त सेतिया, वेद अरोड़ा, रमेश लीखा, जगदीश प्रधान, लोकेश असीजा के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।