Monday, April 7

मेयर व अन्य पदाधिकारियों से बैठक के बाद जिला अध्यक्ष ने किया दावा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 अप्रैल :

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने दावा किया है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम में हिसार जिला से हजारों नागरिक भाग लेंगे। विभिन्न मोर्चों, प्रकोष्ठों व अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक नागरिकों के शामिल होने का यह लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. आशा खेदड़ पार्टी जिला कार्यालय में इस संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने मेयर प्रवीण पोपली, जिला महामंत्री संजीव रेेवड़ी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्ष बामल, सभी पार्षदों व मंडल अध्यक्षों से इस बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन व एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता में भारी उत्साह है। यह खुशी का मौका होगा कि हिसार को हरियाणा का पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन इस बात का भी परिचायक है कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है और पार्टी चुनाव से पूर्व जो संकल्प लेती है, उसे पूरा अवश्य करती है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए संगठन द्वारा निर्धारित की जा रही ड्यूटी को अनुशासन में रहकर करते हुए इसे सफल बनाएं।

इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली व अन्य पार्षदों ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन व एयरपोर्ट का शुभारंभ होना प्रदेश के लिए गौरव के पल होेंगे। इसमें अधिक से अधिक जनता की हाजिरी सुनिश्चित की जाएगी।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्ष बामल ने बैठक में कहा कि युवा मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करते उनकी ड्यूटियां निर्धारित की जाएगी। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए युवा वर्ग में भारी उत्साह है।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाने में हर कार्यकर्ता अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि बैठक में उपरोक्त के अलावा पार्षद सरोज जैन, मोहित सिंगल, ज्योति वर्मा, हरिसिंह सैनी सांखला, भीम महाजन, मनोहर लाल वर्मा, शीला देवी, साक्षी शर्मा, नरेश ग्रेवाल, जगमोहन मित्तल, संजय डालमिया, डॉ. सुमन यादव, संतोष सैनी, राजेंद्र कुमार बिडलान, राजेश अरोड़ा, गुलाब सिंह धानक, नवीन कुमार शामिल रहे। इसके अलावा मंडल अध्यक्षों में दीपक अग्रवाल, लोकेश असीजा, राहुल सैनी, मीना शर्मा, बनवारी लाल व सुमन कस्वां मौजूद रहे।