दसवीं की परीक्षा में खण्ड में पहला व जिला में चौथा स्थान प्राप्त पाया अवार्ड
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 31 मार्च :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दंसवी की परीक्षा में 500 में से 494 अंक प्राप्त कर खण्ड उकलाना में पहला व जिला हिसार में चौथा स्थान प्राप्त करने पर आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल उकलाना की छात्रा रश्मि को एब्रो इंडिया द्वारा मैरिटोरियस गर्ल्स स्टूडेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया है। संस्था के अध्यक्ष यशपाल ने करनाल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत आयोजित कल्पना चावला मैमोरियल प्रोत्साहन कार्यक्रम छात्रा को 21000 रूपऐ व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह, प्रिंसिपल सुरेन्द्रपाल वर्मा, एस.एम.सी. प्रधान राजकुमार, एबीआरसी सुरेन्द्र वर्मा, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच राजपति ने बधाई दी है। छात्रा के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिनंदन किया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेन्द्रपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभुवाला निवासी धर्मबीर की पुत्री व विद्यालय की होनहार छात्रा रश्मि ने अपनी मेहनत के बल पर खण्ड व जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2023-24 में कक्षा दंसवी में टॉप 30 छात्राओं को एब्रो इंडिया द्वारा मैरिटोरियस गर्ल्स स्टूडेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8000 रूपऐ देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों छात्रा रश्मि से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया तथा आहवान किया है कि वे भी अनुशासन में रहकर मेहनत करे तथा बेहतर परीणाम पाकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्रवक्ता गोविन्द राम, राजेश कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, सूर्याप्रकाश, पूनम रानी, उषा रानी, मीना रानी, बलजीत सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, आदि उपस्थित रहें।