हिमाचल प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपने घर के पास मिलेगा विश्वस्तरीय नर्सिंग प्रशिक्षण
– हिमाचल की बेटियों का नर्सिंग करियर अपनाकर देश विदेश में मरीजों की सेवा करने का सपना होगा पूरा : विधायक राकेश जमवाल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुंदरनगर, 31 मार्च :
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स को अब बेहतरीन नर्सिंग शिक्षा के लिए चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। पिछले कई वर्षों से हिमाचल के छात्र बेहतर नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए चंडीगढ़ या अन्य राज्यों का रुख कर रहे थे, लेकिन वहां की महंगी शिक्षा और होस्टल फीस सहित अपने बच्चों को घर से दूर भेजना कई परिवारों के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, चंडीगढ़ की प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कनिका ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र के छात्रों के लिए सुंदरनगर में अपनी नर्सिंग प्रशिक्षण शाखा की शुरुआत की है। संस्थान का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री राकेश जमवाल के कर-कमलों द्वारा किया गया। चंडीगढ़ में पिछले 10 साल से नर्सिंग के क्षेत्र में कोचिंग दे रही कनिका अकैडमी संस्थान का उद्देश्य स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे अपने घर के पास ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
उद्घाटन के मौके पर मुख्य मेहमान राकेश जमवाल जी ने कहा कि उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है कि प्रदेश की बेटियों को उनके घर के पास ही नर्सिंग की कोचिंग मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर पहले से ही एजुकेशन हब है और अब यहां नर्सिंग अकैडमी खुलने से बच्चों को खासा लाभ मिलेगा। जिससे हिमाचल के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ नौकरी करने के अवसर बढ़ेंगे।
पैसे की तंगी के कारण कोई बच्चा नर्सिंग कोचिंग से नहीं रहेगा वंचित –
कनिका नर्सिंग अकैडमी ने आज यहां जरूरतमंद बच्चों के लिए नर्सिंग कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पैसे की तंगी कारण अगर कोई बच्चा नर्सिंग की कोचिंग नहीं कर सकता तो ऐसे बच्चों के लिए उनके संस्थान में द्वारा खुले हैं कोचिंग सेंटर के इस ऐलान को लेकर श्री राकेश जमवाल ने कहा कि यह एक प्रशंसनीय फैसला है उन्होंने संस्थान के इस फैसले को लेकर धन्यवाद किया।
इस मौके पर कनिका नर्सिंग अकैडमी की डॉ. कनिका ने कहा, “हमारा लक्ष्य हिमाचल के छात्रों को उत्कृष्ट नर्सिंग शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे चिकित्सा क्षेत्र में सफल करियर बना सकें और समाज की सेवा कर सकें।”यह संस्थान आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी प्रशिक्षकों और उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम के साथ हिमाचल के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
इस मौके पर नगर परिषद सुंदर नगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा एरिया पार्षद नरेश वर्मा तथा ओपी नायक, हरप्रीत सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद्, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।