Sunday, May 18

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 31 मार्च :

ऋषि नगर स्थित हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान में चल रहे बी.एस.माडर्न स्कूल में नवरात्रों के उपलक्ष्य में बजाज परिवार के सहयोग से स्व. पी.डी. चौधरी मैमोरियल साईंस लैबोरेट्री की स्थापना कर छात्रों को समर्पित की गई। लैबोरेट्री का शुभारंभ हरीश बजाज, सुरेन्द्र बजाज, मुकेश बजाज एडवोकेट ने अपने परिवार सहित किया। इस अवसर पर मंदिर सभा के प्रधान राजकुमार सेतिया, महासचिव टीनू आहुजा, रवि मेहता एडवोकेट, वेद रावल, पवन गिरधर, विकास ठकराल, स्कूल प्रिंसीपल मंजु गांधी, अशोक ग्रोवर, बलदेव ग्रोवर आदि भी उपस्थित रहे।