- खेलों को में पक्षपात व राजनीतिक अखाड़ा नहीं देंगे बनने : कैप्टन जसविंदर सिंह मीनू बेनीवाल
- साइकलिंग वैलोड्रम के लिए करेंगे प्रयास जल्द होगा हरियाणा में खेलों का आयोजन :कैप्टन जसविंदर सिंह
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 31 मार्च :
31 मार्च हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा भारतीय साइकलिंग महासंघ के बैनर तले 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरियाणा ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर सिंह ऊर्फ मीनू बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में जो साईकलिंग ट्रैक की कमी है उसको जल्द पूरा करवाने का काम करेंगे ताकि अगली बार हरियाणा में भी ट्रैक की प्रतियोगिताएं हो पाए। वहीं उन्होंने कहा कि खेलों में पक्षपात तथा जो लोग राजनीतिक अखाड़ा रखते हैं उसको दूर करते हुए हरियाणा में सर्व समिति ओलंपिक संघ का गठन हुआ है जिसमें स्कूल कॉलेज अधिकारी खिलाड़ी सब शामिल किए गए। वहीं उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पूरे देश के खिलाड़ी पहुंचे और जिस तरह की मेहनत नीरज तंवर ने की है और आप लोगों का सहयोग रहा तो चौथी बार भी यही प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें हरियाणा ओलंपिक संघ की का अहम योगदान होगा।
साइकलिस्टो का हौसला बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ सिंह ढिल्लों पहुंचे और यहां उन्होने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा खेल को पूरे देश में एक साथ विकसित करने के लिए प्रयास हो जिससे युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि साइकलिंग जहां पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है उन्होंने कहा मोरनी में खूबसूरत वादियां है इस स्थान को बचाए रखने के लिए मौजूदा पीढ़ी भी अपना योगदान दे रही है उन्होंने पौधारोपण करके कहा पर्यावरण और पौधारोपण को पैसे या तरक्की से आकलन नहीं किया जा सकता अगर आज एक पेड़ हम लगा देते हैं तो 25 वर्ष के बाद पैसे से नहीं खरीदा जा सकता। वह समय और खूबसूरती ही बताएगी उन्होंने पर्यावरण पर भी संरक्षण पर भी बल दिया।
इस मौके पर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में ओवर आल ट्रॉफी कर्नाटक ने 70 पॉइंट के साथ जीती तो वहीं रनर अप का खिताब तमिलनाडु ने 32 पॉइंट के साथ हासिल किया। महिलाओं में कर्नाटक ने 15 पॉइंट के साथ ट्रॉफी हासिल की तो महाराष्ट्र ने 11 पॉइंट के साथ रनर अप का खिताब हासिल किया। पुरुष वर्ग में मणिपुर ने 12 पॉइंट के साथ विजेता का खिताब हासिल किया तो कर्नाटक ने 10 पॉइंट के साथ रनर अप का खिताब हासिल किया जूनियर वर्ग में कर्नाटक ने 23 पॉइंट के साथ विजेता का किताब हासिल किया तो वहीं रनर अप लद्दाख ने 10 पॉइंट के साथ हासिल किया।
सब जूनियर वर्ग में विजेता की ओवरऑल ट्रॉफी तमिलनाडु ने 27 पॉइंट के साथ हासिल की वहीं कर्नाटक दूसरे स्थान पर 22 पॉइंट के साथ रहा।
आज के मुकाबले में डाउन हिल पुरुष वर्ग में जम्मू कश्मीर के यावर अली खान ने 3:40 840 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं मेघालय के मैबान ऐबोकलग सलीम ने 3:49:364 मिनट का समय लेकर रजत तथा महाराष्ट्र के विरेंद्र माली ने 3:49:744 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। महिलाओं की डाउनहिल मुकाबले में तमिलनाडु की थेलोथम्मा ने 5:54:017 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं मध्य प्रदेश की संध्या कुमारी मौर्या ने 6:59:43 मिनट का समय लेकर रजत तथा महाराष्ट्र की असावरी काले ने 6:18: 428 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया।
सात लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक पुरुष वर्ग में मणिपुर के खरीसिंग एडोनिस तंगपु ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं हरियाणा के सीवेन ने रजत तथा मणिपुर के खुंडराकपम रोनल सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।
इस मौके पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह आयोजक सचिव नीरज तंवर प्रवीण कुमार सहसचिव जगदीश असीजा
मौके पर सह सचिव अजीत कुमार डायरेक्टर कंपटीशन गढी गांव की सरपंच कमला देवी ज्वाला सिंह बादल जाखड़ आरके गुप्ता तकनीकी समिति पिनाकी बाईसेक जगदीप सिंह काहलो संजय सिंह कुलदीप सिंह वडैच जिले सिंह समीर यादव सुनील कुमार पवन कुमार सतविंदर सिंह निर्मल सिंह सुनील कुमार बृजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।