- मेयर सैलजा सचदेवा जीत के बाद ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आभार जताने उनके निवास पर पहुंची
- भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप सचदेवा व नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा ने कहा उनकी जीत दिलवाने में शांडिल्य परिवार व उनके समर्थकों की अहम भूमिका
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 29 मार्च :
अंबाला शहर की नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा आज अपने पति भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट संदीप सचदेवा के साथ ब्राहामण महापंचायत व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर पहुंची जहां वीरेश शांडिल्य व उनकी पत्नी पंकज शर्मा व सुरेंद्र पाल केके, एमके चौधरी, सुरेंद्र सभरवाल, शिव रंजन ने जोरदार स्वागत किया। वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर आने पर नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति एडवोकेट संदीप सचदेवा का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और वीरेश शांडिल्य की पत्नी ने सैलजा सचदेवा को पगड़ी, दोशाला व मोतियों की माला भेंट की और वीरेश शांडिल्य ने संदीप सचदेवा को दोशाला व राधा कृष्ण की माला देकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा ने वीरेश शांडिल्य के निवास पर सेक्टर 1 वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जीत में वीरेश शांडिल्य व उनका परिवार और शांडिल्य के सैंकड़ों समर्थकों की अहम भूमिका है और आज वह अपने पति के साथ वीरेश शांडिल्य का आभार व्यक्त करने आई हैं। सैलजा सचदेवा ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें अंबाला शहर के मेयर के रूप में अंबाला की जनता ने दी वह ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएंगे और लोगों के स्वाभिमान का सम्मान करते हुए अंबाला को बाढ़मुक्त, गंदगी मुक्त करने की मुहिम चलाएंगे। सैलजा सचदेवा ने कहा अंबाला को हरा भरा बनाने और अंबाला को गंदगी से मुक्ति दिलाने, बाढ़ से मुक्ति दिलाने में उनकी मुहिम 13 मार्च से ही शुरू हो गई थी लेकिन नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा ने सुभाष चंद्र बोस की लाइनों को शहरवासियों से सांझा किया कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सैलजा ने कहा कि अंबाला की जनता का साथ चाहती हैं, सहयोग चाहती हैं और निश्चित तौर पर अंबाला को गंदगी मुक्त, बाढ़ मुक्त करने व निगम को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का दावा किया। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला शहर को संदीप सचदेवा के रूप में मास्टर शिव प्रसाद की सोच रखने वाला बीना छिब्बर की सोच रखने वाला सचदेवा दंपत्ति का साथ मिला क्योंकि मास्टर शिव प्रसाद हर वक्त एमएलए की मोहर जेब में रखते थे और सैलजा सचदेवा और संदीप सचदेवा हर वक्त अंबाला शहर की जेब में है एक आवाज पर साथ खड़े हैं और यह हरियाणा के इतिहास में दर्ज हो गया कि पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सेलजा सचदेवा खुले आसमान के नीचे कुर्सी मेज लगाकर आम लोगों की तरह ही लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सैलजा सचदेवा के नेतृत्व में एक हरा भरा अंबाला लोगों को मिलेगा और उनका संगठन हर वक्त सैलजा सचदेवा व संदीप सचदेवा के साथ खड़ा है।