Monday, March 31
  • विदेश भेजने वाले  के नाम की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पुलिस महानिदेशक से मिलेगी सर्वजातियों का खाप
  • पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया एक सप्ताह का समय

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 मार्च :

खंड के गांव बिठमडा निवासी पीड़ित जगजीत सिंह ने सर्वजातीय खाप के अध्यक्ष के सम्मुख अपनी बात रखते हुए कहा कि 26 लाख 97 हजार रुपए की ठगी पेहवा निवासी कपूर सिंह प्यारेलाल तथा प्रिंस हरिंदर संधू गुरप्रीत गिल आदि ने अमेरिका भेजने के नाम पर यह राशि उनसे वर्ष 2023 में दी थी लेकिन अमेरिका के बजाय उसको दुबई के बाद अफ्रीका भेज दिया और वहां उनको बंधक बनाकर 3800 डालर तथा पासपोर्ट भी छीन लिया उसके साथ मारपीट भी हुई। पीड़ित से 10 लाख रुपए जिंदा रहने और तब 10 लाख रुपए हिसार उनकी पत्नी से  हरेंद्र संधू व गुरप्रीत गिल ने उनके निवास से लिए तब जान बची जब जगजीत यहां वापस लौटा ।वापिस देश आने पर उसने पुलिस को शिकायत दी।  सिविल लाइन हिसार में एफ आई आर नंबर 315 दिनांक 29 अगस्त 2024 को मामला दर्ज हो गया लेकिन दो आरोपी जो मुख्य है प्यारेलाल निवासी पेहवा तथा हरेंद्र संधू अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। जबकि पीड़ित पक्ष कई बार थाना प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक तथा अधीक्षक से मुलाकात कर चुका है। कार्रवाई न होने की स्थिति में पीड़ित ने यह मामला सर्वजातीय खाप के सम्मुख रखा जिसमें सर्वजातीय खाप के अध्यक्ष हरपाल पातड ने पुलिस अधीक्षक को इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5 से 7 दिन का समय दिया है अगर इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सर्वजातीय खाप पुलिस महानिदेशक से मिलेगी। अगर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलने की योजना सर्वजातीय खाप के अध्यक्ष के माध्यम से बनाई जा रही है।

 वहीं सर्वजातीय खाप के अध्यक्ष हरपाल पातड ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे डीलरों पर नकेल कसने के लिए कानून बनाया है।

जब इस विषय पर चौकी प्रभारी सुभाष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है दो की तलाश जारी है जांच अधिकारी अन्य काम में व्यस्त थे अब जल्द इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 इस विषय पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता से बात की गई तो उन्होंने कहा की दो को गिरफ्तार किया जा चुका है मामला चौकी इंचार्ज के पास है पुलिस मुस्तैदी से कम कर रही है।