Monday, March 31

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 28 मार्च :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने हिंदू गर्ल्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्र स्तरीय डेकलामेशन कंपीटिशन में ओवर ऑल ट्राफी जीती है। कॉलेज पहुंचने पर विजेता छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं को सम्मानित भी किया जााएगा। विजेता टीम का नेतृत्व वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका ज्योति ने किया।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने बताया कि 28 मार्च को हिंदू गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग व आई क्वैक के संयुक्त तत्वावधान में डेकलामेशन कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग से बी कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा मरियम, एम कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हरमनदीप, बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा शिप्रा, एम कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सनल ने भाग लिया। कंपीटिशन के दौरान मरियम, शिप्रा व सनल ने महाकुंभ पर भाषण दिया। जिसमें उन्होंने महाकुंभ के महत्व और उसके प्रति लोगों की आस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्राओं का संचार कौशल देखकर निर्णायक मंडल के साथ-साथ सभागार में बैठे सभी ने तालियां बजाई और उनका उत्साह वृर्द्धन किया।  हरमनदीप ने आर्टिफिशियन इंटेलीजेंस पर विचार व्यक्त किए और साथ ही बताया कि एआई के जरिए नई इनोवेशव व क्रिएशन किस प्रकार से की जा सकती है। प्रतियोगिता में मरियम व हरमनदीप ने टीम के तौर पर भाग लिया। जबकि शिप्रा व सनल ने एकक रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता में मरियम ने पहला, हरमनदीप व शिप्रा ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। डीएवी कॉलेज की टीम को ओवर ऑल ट्राफी से भी नवाजा गया।