डिप्टी कमिश्नर ने सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-7 की टी-शर्ट रिलीज की
होशियारपुर 28 मार्च ( तरसेम दीवाना )
फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा 6 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-7 से संबंधित टी-शर्ट का विमोचन डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कलब मैंबरों की हाजिरी में किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि 6 अप्रैल को होने वाले इस साइक्लोथॉन में 55 विभिन्न शहरों से 350 साइकलिस्ट भाग लेने जा रहे हैं तथा इस साइक्लोथॉन का थीम पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम है। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन को 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल बुलावाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक्स के मुखय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इस दौरान साइकलिस्ट होशियारपुर से टांडा-चौलांग और फिर वापिस होशियारपुर तक 100 किलोमीटर की दूरी तैय करेंगे। इस अवसर पर डीसी आशिका जैन ने फिट बाइकर क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। इस समय उत्तम सिंह साबी, तरलोचन सिंह, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, रोहित बस्सी, सौरव शर्मा, दौलत सिंह, सागर सैनी आदि भी मौजूद थे।