चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र यादव ने 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 मार्च :
मोरनी पंचकूला 28 मार्च हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा भारतीय साइकलिंग महासंघ के बैनर तले 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र यादव ने किया। इस प्रतियोगिता में 28 केंद्र शासित एवं राज्यों से लगभग 650 राज्यों साईकलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं जिसमें अनेक अंतरराष्ट्रीय साइकलिस्ट भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । प्रतियोगिता का शुभारंभ चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया उन्होंने साइकिलिस्टों को संबोधित करते हुए कहा आज साइकिलिंग का देश में प्रचलन बढ़ रहा है वह भी कभी-कभी साइकलिंग करते हैं और काफी बार उन्होंने साइकलिंग की है जिस स्थान पर आज साइकलिंग हो रहे हैं ऐसे स्थानों को बढ़ाने की जरूरत है। साइक्लोथान एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट है और ऐसी आयोजन देखे हैं साइकिलिंग से केवल खेल ही नहीं बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है ।
आज के मुकाबले में यूथ बॉयज 3 लैप इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में मेघालय के केविनन लएधोष ने 23:35:812 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक अरुणाचल प्रदेश के लिज्यूम एटे ने 23:57:938 मिनट का समय लेकर रजत तथा तमिलनाडु के नरेंन आदर्श जी ने 24:44:752 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया ।
यूथ गर्ल्स दो लैप इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में तमिलनाडु की समृथी के ने 20:55:786 मिनट का समय लेकर स्वर्ण केरल की मैजा बैकर एनसी ने 21:43:097 मिनट का समय लेकर रजत तमिलनाडु की सुनमिथा एन ने 23:48:400 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया ।
सबजूनियर लड़कियों में दो लैप इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में कर्नाटक की मिथिला दास ने 32:39:317 मिनट का समय लेकर स्वर्ण तमिलनाडु की सोवबरनिका एस ने 35:36:589 मिनट का समय लेकर रजत कर्नाटक की काईना ब्रूह 36:43:493 मिनट का लिए समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया
शुभारंभ के मौके पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह आयोजक सचिव नीरज तंवर प्रवीण कुमार सह सचिव अजीत कुमार डायरेक्टर कंपटीशन गढी गांव की सरपंच कमला देवी ज्वाला सिंह बादल जाखड़ आरके गुप्ता तकनीकी समिति पिनाकी बाईसेक जगदीप सिंह काहलो संजय सिंह
कुलदीप सिंह वडैच जिले सिंह सतविंदर सिंह निर्मल सिंह सुनील कुमार बृजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।