Monday, March 31

मजदूर परिवारों में जन्मे लक्ष्मी और लखवीर खेलों में देश का नाम रोशन कर सकते हैं: डॉ. खन्ना

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27 मार्च :

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो की वार्षिक एथलेटिक मीट में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए लड़कियों में लक्ष्मी और लड़कों में लखवीर सिंह खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कितना अच्छा हो यदि सरकार या समाज सेवी संस्थाएं ऐसे विद्यार्थियों के साथ हाथ मिलाएं और उनकी मदद करें, ताकि वे जहां अपने माता-पिता की मदद कर सकें, वहीं खेलों के माध्यम से अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने कॉलेज का नाम रोशन करके राष्ट्र के लिए भी एक बहुमूल्य संपत्ति बन सकें। यह विचार यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. सम्राट खन्ना ने इन खिलाड़ियों को बेस्ट एथलीट का खिताब प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से सभी प्रकार की शैक्षणिक सहायता की व्यवस्था की जाएगी ताकि ऐसे विद्यार्थियों को किताबों आदि की मदद मिल सके और वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी ऊंचाइयां हासिल कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. परमिंदर सिंह तगर, डॉ. सुभाष चंद्रा, इंजी. अर्शदीप बराड़, प्रो. रुपिंदर पाल सिंह धर्मसोत, प्रो. अमनदीप सिंह, प्रो. जगसीर सिंह गिल, डॉ. हलविंदर सिंह, डॉ. नवप्रीत संधू, लाइब्रेरियन मीनाक्षी जोशी, डॉ. गुरबिंदर कौर बराड़, डॉ. रमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।