भागवत कथा भक्तिभाव को बढ़ावा देती है : भागवत किंकर आचार्य श्री विवेक जोशी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 मार्च :
सेक्टर 45 सी में आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। 27 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा के व्यास उत्तराखंड पावन धाम से पधारे भागवत किंकर आचार्य श्री विवेक जोशी जी के श्रीमुख से होंगे। कथा का आयोजन महेश मठ चन्द्र ध्यानी द्वारा अपनी धर्म पत्नी स्वर्गीय आशा ध्यानी की प्रथम समाधि के अवसर पर किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन साये चार बजे से सात बजे तक होगी। प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ करते हुए व्यास भगवान ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा भक्तिभाव को बढ़ावा देती है और भय से मुक्ति प्रदान करती है। उन्होंने भागवत कथा में कल्पवृक्ष के बारे में बताया जो सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। इस अवसर पर प्रमुख ध्यानी, सुरेश ध्यानी, मनोज ध्यानी, विकास भदुला, नवीन ममगांई एवं पूनम ध्यानी आदि भी मौजूद हैं।