Saturday, April 19
  • अत्याधुनिक लेजऱ सहित एडवांस टेक्नोलॉजी से प्रोस्टेट व किडनी स्टोन का बिना सर्जरी समाधान हुआ आसान – डॉ हितेश कमल
  • “बिनाइन प्रोस्टेट एनलार्जमेंट और किडनी स्टोन के सर्जिकल प्रबंधन का वर्तमान और भविष्य” पर सीएमई का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 मार्च :

बिनाइन प्रोस्टेट एनलार्जमेंट और किडनी स्टोन के आधुनिक एवं उन्नत सर्जिकल प्रबंधन पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का आयोजन होटल अरोमा, चंडीगढ़ में किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. हितेश कमल एम सी एच यूरोलॉजी ने सौम्य प्रोस्टेट वृद्धि एवं किडनी स्टोन के नवीनतम उपचार विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। इस सीएमई में 50 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया।

सौम्य प्रोस्टेट वृद्धि के लिए आधुनिक प्रक्रियाएं:
1. प्रोस्टेटिक यूरेथ्रल लिफ्ट (UROLIFT)
2. रिज्यूम थेरेपी
3. एक्वाब्लेशन
4. टेम्पररी इम्प्लांटेबल निटिनॉल डिवाइस
5. ट्रांसयूरेथ्रल माइक्रोवेव थेरेपी
6. लेज़र एन्यूक्लिएशन
7. प्रोस्टेटिक आर्टरी एम्बोलाइजेशन
8. इंट्राप्रोस्टेटिक इंजेक्शन

किडनी स्टोन के लिए उन्नत सर्जिकल तकनीकें:
1. मिनी पीसीएनएल
2. अल्ट्रामिनी पीसीएनएल
3. माइक्रो पीसीएनएल
4. फ्लेक्सिबल यूरेटरोरेनोस्कोप विद लेज़र लिथोट्रिप्सी
5. रेट्रोग्रेड इंट्रारेनल सर्जरी विद लेज़र लिथोट्रिप्सी
6. एंडोस्कोपिक कंबाइंड इंट्रारेनल सर्जरी

इस अवसर पर डॉ. संजीव गोयल, डॉ. मीनू गांधी एवं डॉ. शैलेन्द्र भारद्वाज (प्रेस सचिव) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रोस्टेट और किडनी स्टोन के उपचार में नई तकनीकों के प्रभाव और उनके लाभों पर गहन चर्चा की।