Saturday, March 29

चण्डीगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन की मांग को लेकर सांसद एवं चीफ सेक्रेटरी से मिला उत्तर प्रदेश वेल्फेयर एसोसिएशन का शिष्टमंडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 मार्च :

चण्डीगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश वेल्फेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ का एक शिष्ट मंडल सांसद मनीष तिवारी एवं चण्डीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा से अलग-अलग मिल कर उत्तर प्रदेश भवन बनाने के लिए ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएस पाठक, वाइस प्रेसिडेंट संजीव वर्मा एवं राजेश मौर्य, जिला अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा व एलएस  चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव, रमन चतुर्वेदी, अध्यक्ष महिला विंग उत्तर प्रदेश वेल्फेयर एसोसिएशन आदि उपस्थित रहे। सांसद एवं चीफ सेक्रेटरी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।