Sunday, March 30

डीसी-11 का एसएसपी-11 तथा सोनालिका-11 का डाक्टर्स-11 से होगा सैमीफाइनल मैचः डा. रमन घई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26 मार्च :

एचडीसीए द्वारा पीसीए के सहयोग से नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए करवाए जा रहे शहीद भगत सिंह यादगारी प्रीमियम लीग में डाक्टर्स-11 ने अपने अंतिम लीग मैच में कारपोरेशन-11 को हराकर सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने कहा कि आज सभी टीमों के कैप्टन की मौजूदगी में निकाले गए ड्रा में डीसी-11 का एसएसपी-11 तथा सोनालिका-11 का डाक्टर्स-11 से होगा सैमीफाइल मैच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट में भाग लेनी वाली सभी टीमों को नशे के खिलाफ चलाए जा रही इस मुहिम में शामिल होने के लिए शानदार ईनामों से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज निकाले गए सैमीफाइनल ड्रा के अवसर पर सोनालीका-11 के कैप्टन अतुल शर्मा, डीसी-11 के कैप्टन डा. पंकज शिव, एसएसपी-11 के कैप्टन इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र तथा डाक्टर्स-11 के कैप्टन डा. दलजीत खेलां व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सैमीफाइनल ड्रा निकालने के बाद सैमीफाइनल मैचों की घोषणा की।