Sunday, March 30

“राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन” व सम्मान समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 मार्च :

“एम० के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला” द्वारा पुण्यश्लोक अहिल्या बाईं होल्कर को समर्पित महिला दिवस / होली / शहीदी दिवस के उपलक्ष में “राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन” व सम्मान समारोह

का आयोजन दिनाक 24 मार्च 2025 (दिन सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे “हरियाणा अकादमी भवन, सेक्टर 16, पंचकूला की महाराजा दाहिर सेन सभागार” में “हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी” के सहयोग से आयोजित किया गया। “राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन” मे अलग-अलग राज्यों से आमंत्रित डॉ. गोविन्द नारायण शांडिल्य (कानपुर,उत्तर प्रदेश), डॉ. मुकेश कबीर (भोपाल, मध्य प्रदेश), श्री विमल ग्रोवर (गुरुग्राम, हरियाणा) , श्री विशेष आज़ाद (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश), श्रीमति मीनू सुखमन (रोपड़, पंजाब ), डॉ. कांता वर्मा (करनाल, हरियाणा)
डॉ. प्रतिभा ‘माही’ (पंचकूला,हरियाणा) अपने प्रस्तुतिकरण से सभी श्रोताओं को आनंदित कर दिया।
डॉ. प्रतिभा ‘माही’ ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया और फिर कवि सम्मेलन के बागडोर विमल ग्रोवर के हाथ सौंप दी। विमल ग्रोवर का संचालन सराहनीय रहा। यह कार्यक्रम माननीय डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री
(उपाध्यक्ष, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी) , डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी (निदेशक, हिन्दी प्रकोष्ठ), डॉ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल (निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ), डॉ. चन्द्र त्रिखा (निदेशक, उर्दू प्रकोष्ठ), स. हरपाल सिंह गिल (निदेशक, पंजाबी प्रकोष्ठ) वो श्रीमति एकता नागपाल (फाउंडर/ट्रस्टी, जड़ों से जुड़ो) के सानिध्य में संपूर्ण हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ ऐसी चुनिंदा महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया, जो देश के लिए, समाज के लिए अपनी पूरी शिद्दत से कार्य कर रही हैं। समाज की दशा सुधारने तथा कुरीतियों को मिटाने के प्रयास में लगी हुई हैं। ऐसी नारी शक्ति को हम नमन करते हैं । ऐसी नारियों में देवी अहिल्या बाईं होल्कर की छवि झलकती है।
वो सम्मानित महिलाएं डॉ. सारिका तिवारी, श्रीमति बेनू राव , श्रीमति रंजीता महता ,श्रीमति मंजू चंदेल , सुनीता गर्ग वी रेनू अब्बी को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा गया तथा साथ ही माननीय अतिथिगणों व प्रख्यात कलमकारों को देवी अहिल्या बाई होलकर के स्मृति सम्मान से नवाज़ा जायेगा।
कार्यक्रम सम्पूर्ण रूप से सफल रहा , जिसका पूरा श्रेय कार्यक्रम आयोजिका डॉ. प्रतिभा माही को जाता है जो
एम० के० साहित्य अकादमी पंचकूला की फाउंडर वो ट्रस्टी हैं।