Wednesday, March 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 मार्च :

एनजीओ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फाउंडेशन के संस्थापक और पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में अपना 157वां ‘अन्न भंडारा’ आयोजित किया। भंडारे में परोसे गए खाने को ग्रहण करके राहगीरों ने फाउंडेशन के आभार जताया।

बतां दें कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से इस अन्न भंडारे का आयोजन कर रहा है, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक और पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने अन्न भंडारा आयोजित करने की अपनी वर्षों की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। हम निरंतर इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैं, ताकि जनमानस को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सके। हम भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों को बढ़ाते रहेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे, साथ ही अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस जनकल्याणकारी कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।

फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, बेनू राव , सागर अरोड़ा ,सुखपाल सिंह, और सुरेश जांगड़ा ने इस अन्न भंडारे में सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।